भोपाल। पिछले दिनो सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी, जिस पर कांग्रेस नेता प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगा रहे हैं। इन आरोपों पर सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार गोविंद सिंह राजपूत ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा को मिल रहे अपार जन समर्थन से कांग्रेस बौखला गई है इसलिए झूठ और मनगढ़ंत आरोप लगाकर आयोग तथा जनता को भ्रमित कर रही है, क्योंकि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा ही नहीं है। कांग्रेस नेता अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं, इसलिए वे मेरे खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।

भाजपा उम्मीदवार गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मैंने एक वीडियो कल देखी थी जिसमें कांग्रेस नेत्री शोभा ओझा जी प्रेस कांफ्रेंस कर रहीं हैं। वहीं एक वीडियों आज देखी जो सुरजेवाला जी की, दोनों झूठ बोल रहें है। दोनों की आरोप में सत्यता कहीं भी नहीं है। मैंने चुनाव आचार संहिता लगने के पहले किसी गांव में कहा था कि जो गांव अच्छा काम करेगा, जो पोलिंग बूथ फर्स्ट आएगी उसे 25 लाख रुपए की राशि अपनी विधायक विकास निधि से विकास कार्य निर्माण कार्य के लिए दी जाएगी। चाहे वो निर्माण कार्य सामुदायिक भवन हों, मंगल भवन हों। चाहे अन्य विकास कार्य हों। यह बात मैने चुनाव आचार संहिता लगने के पहले कही थी। मैं चुनाव आयोग का पूरा सम्मान करता हूं। मैं छठवां चुनाव लड़ रहा हूं। मुझे अच्छी तरह याद है कि चुनाव आचार संहिता का कैसे सम्मान करना चाहिए। ये सुरजेवाला जी मध्यप्रदेश में आकर अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं।

अनर्गल बयानबाजी कर रहे है। शोभा ओझा जी कभी आप पार्षद का चुनाव तो जीती नहीं, आपको आरोप लगाना बड़ा आसान लगता है। शोभा ओझा जी कह रही है कि पोलिंग बूथ प्रभारियों को बांटने के लिए रुपए का प्रलोभन दे रहे हैं। अरे पूरा वीडियो देखो शोभा जी सच्चाई क्या है? सुरजेवाला जी आप भी पूरा वीडियो देखों। दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। जहां तक जांच की बात है, मैं जवाब दूंगा, इसके लिए में तैयार हूं। हार के डर से कांग्रेस नेता अनर्गल बयानबाजी कर हैं। तीन तारीख के बाद इनको सच्चाई का पता लग जाएगी। जब मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी।तब पता चलेगा कि झूठ बोलने का मतलब क्या है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *