बोगोटा। कोलं‎बिया ने हमास के हमलों के बाद गाजा पट्टी पर इजराइली घेराबंदी की तुलना नाजी जर्मनी से की है। कोलंबिया के राष्ट्रपति के ऑनलाइन संदेशों को लेकर इस समय दोनों देशों के बीच राजनयिक विवाद तेज हो गया। बता दें ‎कि अब इजराइल ने कोलंबिया को सैन्य साजोसामान का निर्यात रोक दिया है। गौरतलब है ‎कि कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने गाजा में कार्रवाई को लेकर इजराइल की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि उनका देश इज़राइल के साथ राजनयिक संबंधों को निलंबित कर सकता है।

 

इस मामले में उनके विदेश मंत्री ने सुझाव दिया है कि इजराइल के राजदूत को तुरंत देश छोड़ देना चाहिए। रविवार को साझा ‎किए गए एक बयान में इज़राइल के विदेश मंत्रालय ने कहा कि सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो का हालिया बयान यहूदी विरोधी भावनाओं को भड़काता है और कोलंबिया में रह रहे यहूदी समुदाय की सुरक्षा को खतरा है ने खूब तूल पकड़ ‎लिया है। इस बयान को लेकर इधर इजरायली सरकार ने कहा कि कोलंबिया के राजदूत को एक बैठक में बुला कर बता दिया गया कि दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग निलंबित कर दिया जाएगा। गौरतलब है ‎कि कोलंबिया के वर्तमान में इजराइल और फलस्तीनी प्राधिकरण, दोनों के साथ राजनयिक संबंध हैं और पिछले दो दशकों से यह लातिन अमेरिका में इजराइल के करीबी साझेदारों में से एक रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *