वॉशिंगटन। इजराइल में फंसे अमे‎रिकी नाग‎रिकों को ‎निकालने के ‎लिए अमे‎रिका ने उन पर कई तरह की पाबं‎दियां लगा दी हैं। ‎जिन नाग‎रिकों को वापस अमे‎रिका आना है वे ‎सिर्फ एक सूटकेस ही अपने साथ ला सकेंगे। इसके आलावा यात्रा का पूरा खर्च भी उन्हे खुद ही उठाना पड़ेगा। अमे‎रिका ने अपने नाग‎रिकों को वापस बुलाने के ‎लिए एक जहाज तैयार ‎किया है।एएफपी के मुताबिक, इजरायल की तरफ से गाजा पट्टी पर आक्रमण बढ़ने के साथ ही अमेरिकी दूतावास ने एक सुरक्षा चेतावनी में कहा कि ‘अमेरिकी नागरिकों और उनके जरूरी परिवार के सदस्यों को वैध यात्रा दस्तावेज के साथ’ लेकर जहाज हाइफा के इजरायली बंदरगाह से लिमासोल के लिए रवाना होगा। अमेरिकी दूतावास ने यह नहीं बताया कि जहाज पर कितने लोगों को ले जाया जाएगा, लेकिन कहा कि “बोर्डिंग आगमन के क्रम में आगे बढ़ेगी और यह सीमित स्थान के आधार पर है।” बोर्डिंग सुबह 8.00 बजे (0500 जीएमटी) शुरू होगी।

 

प्रत्येक यात्री को यात्रा की लागत चुकाने का वादा करते हुए एक दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करना होगा और केवल एक सूटकेस ले जाने की अनुमति होगी। इसमें कहा गया कि आगे की यात्रा के लिए साइप्रस से कुछ चार्टर्ड उड़ानों की व्यवस्था की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ इजरायल-हमास युद्ध को विस्तारित होने से रोकने के प्रयासों के तहत अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन पश्चिम एशिया की यात्रा पर हैं। उन्होंने गाजा पट्टी और इजरायल, दोनों स्थानों पर नागरिकों की सुरक्षा करने की अपील की है। ब्लिंकन ने पश्चिम एशिया में कूटनीति के तीसरे दिन की शुरुआत करते हुए सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान से रियाद में भी मुलाकात की। इस कूटनीति का लक्ष्य इजरायल-हमास युद्ध को क्षेत्रीय संघर्ष का रूप लेने और मानवीय संकट बढ़ने से रोकना है। इजराइल में हजारों लोग अमे‎रिकी पासपोर्ट के साथ इजराइल में रहते हैं। यहां 7 अक्टूबर को हुए हमलें में 29 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई है। जब‎कि अन्य 15 लोग लापता हैं और माना जाता है कि वे हमलों के बाद से हमास द्वारा बंधक बनाए लिए जाने वालों में शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *