भोपाल । विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही राजधानी में सडक़, पानी, स्ट्रीट लाइट जैसी सुविधाओं के मुद्दे फिर से उठने लगे हैं। तीन कॉलोनियों में तो बकायदा चुनाव के बहिष्कार के पोस्टर-बैनर तक लग चुके हैं। कई में रहवासी विरोध प्रदर्शन करने के मूड में है। न्यू चौकसे नगर में वोट मांगकर हमें शर्मिंदा न करें… जैसे पोस्टर लगे हैं। वहीं, कोलार के डीके होम्स में भी इसी तरह के पोस्टर-बैनर लगाए गए हैं। होशंगाबाद रोड स्थित दानिश नगर के कई घरों के बाहर नर्मदा जल नहीं तो वोट नहीं के पोस्टर लगे हैं। लोगों का कहना है कि कॉलोनी वैध है। सभी टैक्स निगम ले रहा है, लेकिन पानी को लेकर परेशानी हैं। कई साल बीतने के बावजूद पानी के उचित प्रबंध निगम या सरकार ने नहीं दिए हैं। इसे लेकर रहवासी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

दानिश नगर में 450 से ज्यादा घर हैं। सैकड़ों प्लॉट भी हैं। बावजूद यहां पानी के लिए लोग तरस रहे हैं। विधानसभा चुनाव में लोगों ने इसे मुद्दा बना लिया है। यहां के हर घर में नर्मदा जल नहीं तो वोट नहीं और न भीख मांग रहे, न दान मांग रहे, हम करता अपना अधिकार मांग रहे… के पोस्टर और बैनर लगे हुए हैं। कॉलोनी की अंशु गुप्ता ने बताया कि दानिश नगर वैध कॉलोनी है, जो सालों से नर्मदा जल के लिए तरस रही है। शासन-प्रशासन द्वारा नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं की ओर ध्यान न दिए जाने से व्यथित होकर अब सभी रहवासियों ने अपने घरों के दरवाजे पर नर्मदा जल संबंधित मांग को लेकर बैनर-पोस्टर लगाए हैं। हम विपक्ष में वोट डालेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *