लखनऊ। इजरायल-हमास के बीच युद्ध को लेकर भारत में भी कुछ लोग सरकार के स्टैंड के खिलाफ हैं। बड़ी तादात में लोग भारत सरकार के स्टैंड के साथ खड़े हुए हैं है। भारत सरकार ने हमास के आतंकियों के इजरायल पर किए गए हमले की निंदा की है। वहीं कुछ संगठन भारत सरकार के स्टैंड से उलट हमास के हमले का समर्थन कर रहे हैं। ऐसे संगठनों व लोगों पर योगी सरकार सख्त हो गई है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में इजरायल और फलस्तीन के युद्ध पर किसी भी संगठन या व्यक्ति के बयान से हिंसा फैलती है, तो ऐसे व्यक्ति या संगठन के खिलाफ कार्रवाई होगी। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में इजरायल के खिलाफ व फलस्तीन के समर्थन में नारे लगे थे। योगी आदित्यनाथ को इस मामले की जानकारी लगी तो वह बहुत नाराज हुए।