तेलअवीव। इजरायल-हमास के जारी लड़ाई लगातार बढ़ती जा रही हैं। युद्ध में इजरायली महिलाएं भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। इन्हीं में से एक इजरायली महिला की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। लोग महिला को हीरो बता रहे हैं। बताया जा रहा है कि महिला ने अपने गांव के लोगों को बचाने के लिए 25 आतंकवादियों को ढेर कर दिया। महिला का नाम इनबल लिबरमैन है। हमास के लड़ाकों ने जब गाजा पट्टी से केवल एक मील की दूरी पर आगे बढ़ने का प्रयास किया, तब इनबल ने सैनिक बनकर अपने गांव को बचाया। यहां निर अम समुदाय के लोग रहते हैं। निर अम उन कुछ समुदायों में से एक है, जो हमास को पीछे हटाने में कामयाब रहा है।
हमास के हमले के समय 25 वर्षीय इनबल धमाकों की आवाज सुनकर चौकन्ना हो गईं। फिर उसने गांव के कई ऐसी जगहों को चुना जहां से उसकी टीम सुरक्षित रहकर अपनी बंदूक से निशाना लगाए बैठी थी। हमास के किसी भी लड़ाके के गांव के पास आने पर वह शूट कर दे रहे थे। बताया जाता है कि लिबरमैन ने अकेले हमास के 5 हमलावरों को मार गिराया, जबकि अन्य सैनिकों ने केवल चार घंटे की अवधि में कम से कम 20 लड़ाकों को मार डाला। इनबल ने कहा ‘मुझे अच्छा लगा कि मेरे पति मेरा साथ दे रहे थे, अधिक हताहतों को रोकने के लिए वह हमारे साथ थे। गौरतलब है कि कि इजरायल और चरमपंथी संगठन हमास के बीच युद्ध जारी है, जिसमें अभी तक 4000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। इजरायल का दावा है कि उसने हमास के लड़ाकों से गाजा सीमा क्षेत्रों पर नियंत्रण छीन लिया है। बता दें कि देश के 75 साल के इतिहास में सबसे भीषण हमले में इजरायल में 1,000 से अधिक लोग मारे गए हैं। जबकि गाजा में 900 लोग मारे गए हैं।