शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के आखिरी छोर ब्यौहारी में आज कांग्रेस की जनाक्रोश यात्रा का समापन के मौके में राहुल गांधी ने शिरकत करते हुए आमसभा को संबोधित किया,दौरान राहुल ने आरएसएस और भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए जमकर फटकार लगाई है।
राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार फटकार लगते हुए कहा कि आडवाणी जी ने अपनी किताब में लिखा था की
आरएसएस और भाजपा सच्ची लेबोरेट्री (कारखाना) गुजरात में नही बल्कि मध्यप्रदेश में है।
जब में (राहुल गांधी) इस भाषण की तैयारी कर रहा था तो मैंने सोचा कि चलो देखते हैं कि आरएसएस और भाजपा की लेबोरेट्री में क्या क्या काम होता है।
राहुल गांधी ने कहा कि मैंने देखा कि मध्यप्रदेश में भाजपा आरएसएस की लेबोरेट्री में मारे हुए लोगो का इलाज होता है,औऱ पैसा चोरी किया जाता है।
मध्यप्रदेश में शिव जी (भगवान शिव) से चोरी तो नही की जा सकती, लेकिन मध्यप्रदेश में उज्जैन के भगवान शिव (महाकाल) कॉरिडोर में शिव जी से चोरी की जाती है।
प्रदेश में बच्चो के स्कूल यूनिफार्म और मिड डे मील का भोजन का जो पैसा होता है उसमें चोरी की जाती है,,व्यापम में 1 करोड़ युवाओं ने भविष्य को बर्बाद किया जाता है जिसमे 40 लोगो की हत्या हो जाती है। mbbs की सीट बिक जाती, तो पटवारी बनने के लिए 15 लाख रुपये की रिश्वत देनी पड़ती है।
मगर ये लोग वहां नही रुकते, बीजेपी की लेबोरेट्री में 18सालों में 18 हज़ार किसानों ने आत्महत्या कर ली है। मंदसौर में बीजेपी की लेबोरेटरी में किसानों को गोली मारी जाती है।
खादय पर 18% प्रेस्टेसाइड12% जीएसटी लगाई जाती है, प्रदेश में बीजेपी की लेबोरेटरी में हर रोज कई महिलाओं का बालात्कार होता है भोपाल में एक लड़की का बलात्कार होता है जब उसका भाई बहन को बचाने का प्रयास करता है तो पुलिस के सामने उसकी हत्या कर दी जाती है। ये बीजेपी आरएसएस की लेबोरेट्री का काम , सिलेंडर 11 सौ का है जहाँ भी देखो निजीकरण किया जा रहा है ये काम बीजेपी लेबोरेट्री में किया जाता है बीजेपी की लेबोरेट्री में आदिवासियों पर बीजेपी नेता पेशाब करते हैं ये भाजपा आरएसएस की लेबोरेट्री का काम है।
असल मे मोदी का रिमोट अडानी के हाथों में है।
हमारी सरकार आते ही सिलेंडर सिलेंडर 500 सौ में घर मे मिलेग, 1500 महिलाओं को खाते में आएगा। तेंदूपत्ता को 3 हज़ार रुपये,से बढ़कर 4000 रुपये कर दिया जाएगा , वही 100 यूनिट विजली फ्री दी जयेगी, इस दौरान मच में कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, राहुल सिंह अजय, जीतू पटवारी, अरुण यादव मौजूद रहे।