माले। मालदीव के राष्ट्रपति चुनाव में मोहम्मद मुइज के निर्वाचित होने के साथ ही पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन को जेल से निकालकर घर में नजरबंद किया गया है। पूर्व राष्ट्रपति यामीन अपने कार्यकाल (2013 से 2018 तक) के दौरान रिश्वतखोरी और धनशोधन के आरोपों के तहत जेल में बंद हैं। मुइज पूर्व राष्ट्रपति यामीन की पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे। जेल से घर में नजरबंद करने का स्थानांतरण आदेश निवर्तमान राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने निर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज के अनुरोध पर दिया है। मुइज 17 नवंबर को शपथ लेने वाले हैं। चुनाव आयोग ने मतदान के औपचारिक परिणाम रविवार को जारी किए, जिसमें मुइज को 54.04 प्रतिशत वोट मिले, जबकि सोलिह को 45.96 प्रतिशत वोट से संतोष करना पड़ा। चुनाव का पहला दौर सितंबर के पूर्वार्द्ध में सम्पन्न हुआ था, जिसमें आठ उम्मीदवारों में से किसी को भी 50 प्रतिशत से अधिक मत हासिल नहीं हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *