कश्मीर l सोमवार को आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन जवान घायल हो गए थे। इसमें से दो पैरा कमांडों बताए जा रहे हैं। राजौरी के जंगलों में चार दिनों से लगातार आतंकियों की तलाश जारी है। जम्मू कश्मीर पुलिस सूत्र आतंकियों के अभी भी कालाकोट के तातापानी जंगल में आतंकियों के होने की आशंका जता रहे हैं। ऐसे में इस आतंकियों की तलाश जारी है।
भारतीय सेना ने अब इन आतंकियों को विनाश करने के लिए कोबरा कमांडो उतार दिए हैं। इससे पहले यहां ड्रोन और हेलीकॉप्टर की मदद से इन आतंकियों की तलाश की गई लेकिन आतंकियों को कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद जंगल आतंकी तलाश का काम गृह मंत्रालय ने कोबारा कमांडो की यूनिट का सौंप दिया। इन्हें हाल की में जम्मू कश्मीर की सरजमीं कुपवाड़ा में ट्रेंड किया है। राजौरी में यह इनका पहला आपरेशन है।
आतंकी गतिविधियों को देखते हुए जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल आपरेशन ग्रुप, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और भारतीय सेना ने संयुक्त तलाशी अभियान चला रहा है। मौसम में तेजी से बदलाव को देखते हुए गश्त बढ़ा दी गई है। पुंछ के खनेतर टाप के जंगलों में भी आतंकियों की तलाश की जा रही है।