इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मामलों की संसदीय समिति ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि दुनिया के कई बड़े देशों में भीख मांगने वाले 90 फीसदी लोग पाकिस्तान से हैं। समिति ने स्वीकार किया कि दूसरे देशों में जा पाकिस्तानी भिखारी का लक्ष्य मानव तस्करी भी हो सकता है। संसदीय समिति की मीटिंग के दौरान ओवरसीज मिनिस्ट्री के सचिव जुल्फिकार हैदर ने कहा कि इसके पीछे पूरा रैकेट काम कर रहा है । एक जानकारी में उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में इन लोगों को सऊदी अरब, ईरान और इराक ले जाया जाता है। यही नहीं मक्का और मदीना जैसे पवित्र स्थलों पर जो जेबकतरे पकड़े गए हैं, वे भी पाकिस्तानी मूल के ही निकले हैं।
हालांकि इस दौरान यह बात भी सामने आई कि अब पाकिस्तान के भिखारियों और जेब काटने वालों की पसंदीदा जगह जापान बनता जा रहा है। रिपोर्ट पर सऊदी अरब ने पाकिस्तान के अधिकारियों से हज कोटा के लिए लोगों को मंजूरी देने में सावधानी बरतनें की हिदायत दी। सऊदी अरब का कहना है कि हज कोटे के नाम से आये जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें से 90 फीसदी पाकिस्तानी हैं।