प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के 2 लाख से अधिक और शहरी क्षेत्र के लगभग 1300 परिवारों को करायेंगे गृह प्रवेश

करोड़ों करोड़ रूपए लागत के विकास कार्यों का करेंगे डिजिटल लोकार्पण व भूमिपूजन
मेला मैदान में आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित
मुख्यमंत्री चौहान सहित केन्द्र व राज्य सरकार के मंत्रिगण भी होंगे कार्यक्रम में शामिल
ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर में 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगमन होगा। ग्वालियर प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी मेला परिसर में आयोजित भव्य कार्यक्रम के माध्यम से ग्वालियर सहित सम्पूर्ण मध्यप्रदेश को करोड़ों करोड़ रूपए की सौगातें देंगे। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत दो लाख से अधिक हितग्राहियों और प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत लगभग 1300 परिवारों को गृह प्रवेश करायेंगे। प्रधानमंत्री मोदी विकास कार्यों का डिजिटल लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्र व राज्य सरकार के मंत्रिगण भी मौजूद रहेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी 2 अक्टूबर को अपरान्ह लगभग 3 बजे वायुसेना के विमानतल पर पधारेंगे। प्रधानमंत्री मोदी यहाँ से हैलीकॉप्टर द्वारा भाऊ साहब पोतनीस मैदान में बनाए गए हैलीपेड पहुँचेंगे। इसके बाद अपरान्ह लगभग 3.30 बजे मेला मैदान पहुँचकर भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी मेला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद हैलीपेड पहुँचेंगे और वहाँ से हैलीकॉप्टर द्वारा वायुसेना के विमानतल पहुँचकर सायंकाल लगभग 5.25 बजे वायुमार्ग द्वारा नईदिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।
मेला मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर वीरेन्द्र कुमार व ज्योतिरादित्य सिंधिया, खजुराहो सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, राज्य सरकार के मंत्रिगण सर्व नरोत्तम मिश्र, गोपाल भार्गव, तुलसीराम सिलावट, मती यशोधरा राजे सिंधिया, सर्व राजेन्द्र शुक्ला, भूपेन्द्र सिंह, प्रभुराम चौधरी, महेन्द्र सिंह सिसोदिया, प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रेम सिंह पटेल, अरविंद भदौरिया, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव व भारत सिंह कुशवाह, सांसदगण विवेक नारायण शेजवलकर, मती संध्या राय व के पी सिंह यादव मंचासीन रहेंगे।
इन कार्यों का होगा डिजिटल लोकार्पण एवं भूमिपूजन
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 2 लाख गृह प्रवेश एवं प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत 1355 आवासों सहित अन्य इकाईयों का लोकार्पण । जल जीवन मिशन के अंतर्गत 381.70 करोड़ रूपए लागत की घाटीगाँव – भितरवार समूह जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन । इस योजना से इन दोनों विकासखंडों के 186 ग्रामों की 2 लाख 82 हजार आबादी को पेयजल उपलब्ध होगा। साथ ही लगभग 59 करोड़ रूपए लागत की साडा समूह जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन भी होगा। इससे 28 ग्रामों की 40 हजार से अधिक आबादी की पेयजल की समस्या का स्थायी निदान होगा। ग्वालियर मेडीकल कॉलेज में लगभग 16 करोड़ 64 लाख की लागत से बनने जा रहे 50 बिस्तरीय क्रिटिकल केयर हैल्थ ब्लॉक सहित प्रदेश के 9 शहरों में कुल 152 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली 9 क्रिटिकल केयर यूनिट का भूमिपूजन, ग्वालियर में लगभग 102 करोड़ रूपए की लागत से नवनिर्मित देश का पहला दिव्यांग खेल स्टेडियम (अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग स्पोर्ट्स सेंटर) का लोकार्पण, घिरोंगी मालनपुर में 153 करोड़ रूपए लागत और 60 टीएमपीटीए क्षमता का एलपीजी बॉटलिंग प्लांट, इसके अलावा लगभग 135 करोड़ रूपए की लागत के राष्ट्रीय राजमार्ग की 6 परियोजनाओं (कुल लम्बाई 145 किलोमीटर), मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क (एमएमएलपी) इंदौर, आईआईटी इंदौर छात्रावास, पीओडी (हैवी एण्ड सॉफिस्टिकेटेड लैब कॉम्प्लेक्स) सहित अन्य भवनों का निर्माण, फोर लेन राघवगढ़ से ननासा, इंदौर-हरदा सेक्शन, बकनेर घाट, दिल्ली-बड़ोदरा एक्सप्रेस-वे (452.520 से 696.920 किलोमीटर तक), रतलाम टर्मिनल पर दूसरी स्पर सहित टीडब्ल्यू गेन्ट्री की सुविधाएँ, नेशनल हाईवे 752बी पर स्थित खिलचीपुर बायपास का टू एल प्लस पीएस कार्य, नेशनल हाईवे 752-सी जीरापुर पछोर रोड़ पर टू एल व पीएस कार्य एवं नेशनल हाईवे 752-सी पर ही आस्था बाइपास का टूएल प्लस पी एस कार्य शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *