कैनबरा। ऑस्ट्रेलियाई सरकार कोविड-19 के प्रभावों की जांच कराएगी। प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ और स्वास्थ्य और वृद्ध देखभाल मंत्री मार्क बटलर ने गुरुवार को इस जांच का शुभारंभ किया। सरकार ने कहा है कि इसके तहत जनवरी 2020 से कोविड 19 के स्वास्थ्य और शासन पर प्रभाव की जांच की जाएगी और यह परामर्श देगा कि भविष्य में देश में इस तरह की महामारियों के लिए कैसे तैयारी की जा सकती है।
पीएम अल्बानीज़ ने एक संयुक्त बयान में बटलर से कहा, कि यह जांच सरकार पर इसके प्रभाव को देखेगी और सलाह देगी कि क्या कारगर रहेगा कि भविष्य में किसी भी सबसे खराब परिस्थिति से आस्ट्रेलियाई लोगों को बचाने के लिए हम क्या कर सकते हैं। जांच आर्थिक और स्वास्थ्य विशेषज्ञों के एक स्वतंत्र पैनल द्वारा की जाएगी। यह पैनल 12 महीने तक काम करेगा, इसकी अंतिम रिपोर्ट 30 सितंबर 2024 तक सामने आयेगी।