सेन फ्रां‎स्सिको। टेस्ला और एक्स के सुप्रीमो एलन मस्क की बायोग्राफी लॉन्च होते ही हाथोंहाथ ‎बिक रही हैं। ‎मिली जानकारी के अनुसार लॉन्‍च के एक सप्‍ताह के भीतर इसकी 92,560 प्रतियां बिक चुकी हैं इसे अमेरिकी लेखक-पत्रकार वॉल्‍टर आईजैकसन ने लिखा है। बुक ट्रैकर सर्काना बुकस्कैन द्वारा एकत्र किए गए आंकड़ों के अनुसार, मस्क की बायोग्राफी की बिक्री के आंकड़ों में 16 सितंबर तक बेची गई प्रिंट प्रतियां शामिल हैं। पुस्‍तक का शीर्षक ‘एलन मस्क’ रखा गया है। मस्क ने रविवार को बंपर बिक्री के आंकड़ों पर पोस्ट किया, कूल, हालांकि मेरे चेहरे की इतनी सारी क्लोज-अप तस्वीरें देखना थोड़ा अजीब है। ‘एलन मस्क’ की जीवनी प्रकाशन के पहले सप्ताह में दूसरी सबसे ज्‍यादा बिकने वाली बायोग्राफी बन गई है। बता दें ‎कि आईजैकसन द्वारा 2011 में दिवंगत ऐपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की जीवनी की लगभग 383,000 प्रतियां पहले सप्ताह में बिकी थीं।

यह 5 अक्टूबर 2011 को जॉब्स की मृत्यु के कुछ ही सप्ताह बाद प्रकाशित हुई थी। पुस्तक के प्रकाशक, साइमन एंड शूस्टर के अनुसार, आईजैकसन ने दो साल तक मस्क का अनुसरण किया, उनकी बैठकों में भाग लिया, उनके साथ उनके कारखानों में गये, और उनका, उनके परिवार, दोस्तों, सहकर्मियों और विरोधियों का साक्षात्कार लेने में घंटों बिताए। उन्होंने आइंस्टीन और बेंजामिन फ्रैंकलिन की सबसे ज्यादा बिकने वाली जीवनियां भी लिखी हैं। मस्‍क की जीवनी अमेज़ॅन की बेस्टसेलर सूची में भी है। इसकी खुदरा कीमत 20.99 डॉलर है। किताब में मस्क के जीवन के कई पहलुओं का खुलासा किया गया है, जिसमें कई महिलाओं के साथ उनके व्यक्तिगत संबंधों की बात भी शामिल है। जीवन के शुरुआती दिनों में अपने पिता द्वारा जाहिर तौर पर दिए गए भावनात्मक घावों से प्रभावित अरबपति के जीवन में कई महिलाएं रही हैं। इनमें उनकी कुछ गर्लफ्रेंड, पूर्व पत्नियां, कुछ पूर्व-गर्लफ्रेंड और अन्य महत्वपूर्ण महिलाएं शामिल हैं। जीवनी से पता चलता है कि कई महिलाओं के साथ उनके कई बच्चे हैं। टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क बचपन में अकेले और उदास थे क्योंकि उन्हें स्कूल में दोस्त बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ता था। उन्हें सामाजिक संकेतों को समझने में भी संघर्ष करना पड़ा और उनके बारे में जानने के लिए वह किताबों पर निर्भर रहे। टेस्ला के सीईओ पिछले साल शेयरों की खरीद बिक्री को लेकर माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स से ‎भिड़ गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *