लंदन। रोमानियाई महिला टेनिस स्टार सिमोना हालेप को डोपिंग के मामले में चार साल के लिए निलंबित कर दिया गया है। हालेप को दो डोपिंग अपराधों के लिए ये सजा दी गयी है। इंटरनेशनल टेनिस इंटीग्रिटी एजेंसी (आईटीआईए) के अनुसार 31 वर्षीय हालेप को साल 2022 अमेरिकी ओपन में प्रतिबंधित पदार्थ रॉक्सडस्टैट के लिए पॉजीटिव पाया गया था। इस कारण उन्हें पिछले साल अक्टूबर से अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया गया था। मई में दो बार की ग्रैंड स्लैम एकल चैंपियन पर एथलीट बायोलॉजिकल पासपोर्ट (एबीपी) में अनियमितताओं संबंधित रिपोर्ट बनी थी जोकि जांच में सही पाई गई। हालेप अब 6 अक्टूबर 2026 तक पेशेवर टेनिस नहीं खेल पाएंगी। वहीं, आईटीआईए के इस फैसले पर हालेप ने नाराजगी जताते हुए कहा कि वह इसके खिलाफ खेल पंचाट में अपील करेंगी। उन्होंने कहा, टेनिस एंटी-डोपिंग कार्यक्रम के तहत एक न्यायाधिकरण ने मेरे मामले में एक अस्थाई निर्णय की घोषणा की। पिछला साल मेरे जीवन के लिए सबसे कठिन रहा। मेरी लड़ाई जारी है। मैंने अपना जीवन टेनिस के खूबसूरत खेल को समर्पित किया है। मैं हमारे खेल को नियंत्रित करने वाले नियमों को बहुत गंभीरता से लेती हूं और इस तथ्य पर गर्व करती हूं कि मैंने कभी भी जानबूझकर किसी भी प्रतिबंधित पदार्थ का उपयोग नहीं किया है। इसलिए मैं इस फैसले को खारिज करती हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *