मुम्बई। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अपनी अच्छी बल्लेबाजी के कारण कुछ ही साल में विश्व के शीर्ष बल्लेबाजों में शामिल हो गये हैं। तीनो ही प्रारुपों में उनका प्रदर्शन काफी अच्छी रहा है। इसी कारण उनके प्रशंसक बाबर की तुलना भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली से करने लगे हैं। ये सही है कि पिछले कुछ समय में आजम तेजी से आगे गये हैं पर अभी भी अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो वह विराट के सामने नहीं टिकते। विराट का करियर एक डेढ़ दशक लंबा है। बाबर कहां तक जाते हैं ये तो समय ही बताएगा क्योंकि कई बल्लेबाज बेहतरीन शुरुआत के बाद बीच के दौर में विफल होने के बाद गुमनामी में खो गये थे। अब इस माह के अंत में होने वाले एशिया कप में एक बार फिर इन दोनो के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहेंगी।

 

भारतीय टीम को जहां एक बार फिर विराट से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है। वहीं पाक को भी बाबर से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। एशिया कप के इतिहास को देखा जाये तो इसमें हमेशा विराट हावी रहे हैं। एशिया कप में बाबर ने अबतक कुल 11 एकदिवसीय और टी20 मुकाबले खेलकर 20 की औसत से 224 रन बनाये हैं। उनके नाम इस प्रारुप में केवल एक अर्द्धशतक है। वहीं एशिया कप में आजम का प्रदर्शन और नीचे आया है। 28 वर्षीय बल्लेबाज ने भारतीय टीम के खिलाफ अब तक इस टूर्नामेंट में कुल चार मुकाबले खेलकर केवल 80 रन ही बनाये हैं। इस बल्लेबाज का एशिया कप में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा स्कोर 47 रन का रहा है। वहीं विराट ने एशिया कप में अबतक कुल 19 एकदिवसीय और टी20 मुकाबले खेलते हुए 1042 रन बनाये हैं। कोहली ने एकदिवसीय प्रारुप में 61.30 के औसत से 613 रन बनाये हैं जबकि टी20 प्रारुप में उन्होंने नौ मैचों में 85.80 की औसत से 429 रन बनाए हैं। कोहली ने इसमें एकदिवसीय प्रारुप में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन बनाये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *