बीजिंग। हमारे पडोसी देश चीन में जन्‍मदर को लेकर आई खबर ने कम्‍युनिस्‍ट पार्टी की सरकार की नींद उड़ा दी है। चीन में साल 2022 में प्रजनन दर गिरकर 1. 09 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। यह आंकड़ा चीन की सरकार को परेशान कर सकता है क्योंकि वो देश में नए जन्मों की घटती संख्या को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं।

एक रिपोर्ट में बताया गया, ‘चीन के जनसंख्या और विकास अनुसंधान केंद्र के मुताबिक 100 मिलियन से अधिक आबादी वाले देशों में प्रजनन का यह स्‍तर उनके देश में सबसे कम है। चीन की प्रजनन दर पहले से ही दक्षिण कोरिया, ताइवान, हांगकांग और सिंगापुर के साथ दुनिया में सबसे कम में से एक है। बीते छह दशकों में चीन में यह पहली बार है जब वहां जनसंख्या में गिरावट देखने को मिली है। चीन की सरकार आने वाले वक्‍त में देश में कम होती युवा आबादी और तेजी से बूढ़े होते लोगों को लेकर चिंतित है।हांगकांग के परिवार नियोजन एसोसिएशन ने एक अलग विज्ञप्ति में कहा कि विशेष चीनी प्रशासनिक क्षेत्र में निसंतान महिलाओं की संख्या पांच साल पहले की तुलना में दोगुनी हो गई है। अब यह बढ़कर पिछले साल 43.2 प्रतिशत तक पहुंच गई है। उसके सर्वेक्षण के अनुसार, एक या दो बच्चों वाले जोड़ों का प्रतिशत भी गिर गया है जबकि प्रति महिला बच्चों की औसत संख्या 2017 में 1.3 से घटकर पिछले साल 0.9 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गई। बता दें कि बीजिंग तत्काल आर्थिक मदद और बेहतर चाइल्‍ड केयर सुविधाओं जैसी पॉलिसी के माध्‍यम से जन्म दर को बढ़ाने के लिए काम कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *