नई दिल्ली, 01 अगस्त। राज्यसभा सदस्य और पूर्व समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह का 64 साल की आयु में शनिवार अपरांह निधन हो गया। अमर सिंह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और करीब छह महीने से उनका सिंगापुर में इलाज किया जा रहा था। एक रिपोर्ट के मुताबिक वह आईसीयू में थे और उनका परिवार भी वहीं उनके साथ था। अमर सिहं की किडनी 2013 में खराब हो गई थी।
राज्यसभा सांसद अमर सिंह का निधन हो गया है। अमर सिंह का किडनी का ट्रांसप्लांट हुआ था। पिछले करीब छह महीने से उनका सिंगापुर में इलाज चल रहा था। गौरतलब है कि अस्पताल में अपने बिस्तर से ही एक वीडियों जारी कर ही कुछ समय पहले ही अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन से माफी मांगी थी।
मीडिया पर भी और सामाजिक रूप से सक्रिय रहने वाले अमर सिंह अंतिम सांस तक सामाजिक रूप से सक्रिय रहे।निधन से ठीक पहले पहले, शनिवार को उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि पर श्रद्धांचलि दी, और सभी फॉलोअर्स को ईद-उल-अज़हा के मौके पर बधाई दी। अमर सिंह के सोशल मीडिया प्रोफाइल से साफ जाहिर है कि वह बीमार होने के बावजूद अंतिम सांस तक सक्रिय रहे।