निवाड़ी । भाजपा को बुंदलखण्ड में आज एक बड़ा झटका लगा है। पार्टी में पिछड़ा वर्ग का एक उभरता चेहरा और यूपी के सीएम और । मध्यप्रदेश के राज्यपाल रह चुके राम नरेश यादव की पुत्रवधू ने आज बीजेपी छोड़ दी। उन्होंने पत्र लिखकर नेताओं को बताया कि वे पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहीं हैं । रोशनी यादव ने बीजेपी पर अनेक आरोप लगाए है जिनमे नेता केंद्रित हो जाना और महिलाओं के लिए सिर्फ दिखावटी योजनाएं बनाकर अत्याचार पर आंखें मूंदे रहना शामिल हैं।

निवाड़ी से थी दावेदार

 

रोशनी यादव निबाड़ी  जिले की पृथ्वीपुर से टिकट की दावेदार थीं । वे वर्तमान में बीजेपी की जिला उपाध्यक्ष भी थी।

अध्यक्ष को भेजा भावुक पत्र

रोशनी यादव ने अपना इस्तीफा निबाड़ी के जिला अध्यक्ष को बड़े भावुक अंदाज़ में लिखा है। उन्होंने लिखा है कि वे बड़े दुःखी मन और आहत होकर भाजपा की सदस्यता त्याग रही हूँ । मुझे पार्टी में रहते अनेक राजनीतिक अनुभव मिले। जिसके लिए मैं आभारी रहूंगी लेकिन गत कुछ वर्षों से शीर्ष नेतृत्व का जनमानस और कार्यकर्ताओं के प्रति उदासीन व्यवहार , महिलाओं के प्रति दिखावटी योजनाएं और बढ़ते अत्याचारों ,भाजपा सरकार में ही उसके अपने कार्यकर्ताओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार से बहुत आहत हूँ। उससे भी ज्यादा दुखी इस बात से हूं कि कार्यकर्ताओं की पीड़ा  सुनने को वरिष्ठ नेता और मंत्री कोई तैयार नही है। भाजपा शासन में जिले की जनता बहुत पीड़ित महसूस कर रही है । चूंकि उनकी पीड़ा ही हमारीं पीड़ा है इसलिए मैं सभी पदों और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता त्याग रही हूँ।

कुछ और नेता छोड़ सकते हैं पार्टी

अगर बीजेपी के ही कुछ लोगों की बातों पर भरोसा करें तो बुन्देलखंड में अभी तो ये शुरुआत है अभी कुछ और नेता इस्तीफा दे सकते है। हालांकि पार्टी छोड़ने का यह सिलसिला सभी दलों में चल रहा है लेकिन बीजेपी में ज्यादा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *