न्‍यूयॉर्क। अमेरिका में डॉक्‍टरों ने एक इंसान के शरीर में सुअर की ‎किडनी प्रत्यारो‎पित कर दी। जो ‎कि सफल भी हो गई। इसे ‎चिकित्सा जगत में एक ऐसा कारनामा बताया जा रहा है जिसके बाद आने वाले समय में गंभीर बीमारियों से जूझते मरीजों को नई उम्‍मीद मिली है। अमेरिका के डॉक्‍टरों ने बताया ‎कि उन्‍होंने एक ऐसे इंसान के शरीर में सुअर की किडनी ट्रांसप्‍लांट की है जो ब्रेन डे हो चुका है। सुअर की किडनी इस व्‍यक्ति के शरीर में एक महीने से ज्‍यादा समय तक सामान्य रूप से काम करती रही है। यह नई उपलब्धि अंगदान की जरूरतों को पूरा करने की कोशिशों की तरफ एक उम्‍मीद की किरण है। हालां‎कि इस मरीज की मौत हो चुकी है मगर यह एक रिकॉर्ड है। न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी लैंगोन ट्रांसप्लांट इंस्टीट्यूट के सर्जनों ने बताया कि किसी मृत व्यक्ति के शरीर में सुअर की किडनी का सबसे लंबे समय तक काम करने का रिकॉर्ड है। उन्‍होंने इस घटना को एक मील का पत्‍थर करार दिया है।

इस संबन्ध में इंस्‍टीट्यूट के डायरेक्‍टर रॉबर्ट मोंटगोमरी ने मीडिया को बताया ‎कि हमारे पास जेनेटिकली एडीटेड सुअर की किडनी एक महीने से ज्‍यादा समय तक इंसान के शरीर में जीवित रही है। और जो नतीजे मिले हैं वो किसी मरीज पर किसी भी स्‍टडी के लिए भविष्‍य का भरोसा देने वाले हैं। उन्‍होंने सुअर की किडनी को आनुवंशिक रूप से बदला ताकि एक जीन को हटा दिया जा सके। यह वह जीन था तो बायोमोलेक्यूल्स का प्रोडक्‍शन करता है और जिस पर इंसान का इम्‍यून सिस्‍टम हमला करता है और उसे मानने से इनकार कर देता है। वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि क्रॉस-प्रजाति प्रत्यारोपण उन कई लोगों को सहायता प्रदान करने में मदद कर सकता है जो संभावित जीवनरक्षक अंगों की प्रतीक्षा कर रहे हैं। अमेरिका में वर्तमान में 103,000 से ज्‍यादा लोगों को अंग प्रत्यारोपण की जरूरत है। इनमें से 88,000 को किडनी की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *