ब्यूनस आयर्स। आर्थिक संकट का सामना कर रहे अर्जेंटीना में अक्टूबर में होने वाले आम चुनाव के तहत राष्ट्रपति पद के उम्मदीवार का चयन करने के लिए हुए प्राइमरी चुनाव में धुर दक्षिणपंथी नेता जेवियर मिलेई ने रविवार को सबसे ज्यादा मत हासिल किए। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशंसक मिलेई ने कहा है कि अर्जेंटीना के सेंट्रल बैंक को खत्म कर देना चाहिए। उनका मानना है कि जलवायु परिवर्तन एक झूठ है, वह यौन शिक्षा को परिवार को बर्बाद करने की साजिश बताते हैं, उन्हें लगता है कि मानव अंगों की बिक्री कानूनी होनी चाहिए और वह पिस्तौल रखने के नियमों को आसान बनाना चाहते हैं।

विश्लेषकों को लगता है कि मिलेई ने उम्मीद से बहुत बेहतर प्रदर्शन किया है और वह इस दक्षिण अमेरिकी देश में राष्ट्रपति पद के मजबूत दावेदार हैं। आधिकारिक नतीजों के अनुसार, मिलेई को कुल मतों के करीब 30 फीसदी वोट मिले हैं। मुख्य विपक्षी गठबंधन ‘यूनाइटेड फॉर चेंज’ के उम्मीदवारों को 28 प्रतिशत तथा मौजूदा सत्तारूढ़ गठबंधन ‘यूनियन फॉर होमलैंड’ के उम्मीदवारों को 27 प्रतिशत वोट मिले हैं। अपनी चुनावी जीत का जश्न मनाते हुए मिलेई ने इस देश में व्याप्त भ्रष्ट और बेकार राजनीति को खत्म करने का संकल्प लिया। महंगाई, बढ़ती गरीबी और मुद्रा के अवमूल्यन से जूझ रहे अर्जेंटीना में अंसतोष व्यापक पैमाने पर है। मिलेई ने पेसो मुद्रा के स्थान पर अमेरिकी डॉलर लाने का आह्वान कर जनता का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *