1 अगस्‍त है और इसके साथ ही कई बदलाव लागू हो गए हैं. हर महीने की 1 तारीख को कई चीजें बदल जाती हैं. अगस्‍त 2023 भी कुछ बदलाव लागू हो गए हैं. इनका असर देश के आम आदमी से लेकर खास तक पर पड़ेगा. इन बदलावों में कमर्श‍ियल एलपीजी सिलेंडर सस्‍ता होना, आईटीआर पर पेनाल्‍टी से लेकर क्रेडिट कार्ड के न‍ियमों तक में बदलाव शाम‍िल है.

हर महीने की तरह इस बार भी ऑयल मार्केट‍िंग कंपन‍ियों ने कमर्श‍ियल गेस स‍िलेंडर की कीमत में बदलाव क‍िया है. इस बार के बदलाव के बाद गैस स‍िलेंडर 100 रुपये सस्‍ता हो गया है. राजधानी द‍िल्‍ली में यह स‍िलेंडर अब 1780 रुपये की बजाय 1680 रुपये में म‍िलेगा. इससे पहले 4 जुलाई को कीमत में 7 रुपये का इजाफा हुआ था.

31 जुलाई 2023 तक 6.5 करोड़ से ज्‍यादा लोगों ने इनकम टैक्‍स र‍िटर्न फाइल कर द‍िया है. लेक‍िन अब यद‍ि आप इसके बाद इनकम टैक्‍स र‍िटर्न फाइल करते हैं तो आपको 5000 रुपये तक की पेनाल्‍टी देनी होगी. 1 अगस्‍त से आप पेनाल्‍टी के साथ द‍िसंबर तक आईटीआर फाइल कर सकते हैं. देर से आईटीआर फाइल करने पर 5 लाख तक की सालाना आमदनी वालों को 1000 रुपये और 5 लाख रुपये ऊपर वालों को 5,000 रुपये लेट फीस देनी होगी।

 

लगातार दूसरे महीने एटीएफ (ATF) के दाम में इजाफा हुआ है. दिल्ली में एटीएफ की कीमत में भारी उछाल आया है. यहां पर प्रति किलो-लीटर लागत 98,508.26 रुपये तक पहुंच गई है. कोलकाता में एटीएफ की कीमत में बढ़ोतरी देखी गई है, जिसकी दरें बढ़कर 1,07,383.08 रुपये प्रति किलो-लीटर हो गई हैं. मुंबई में एटीएफ 92,124.13 रुपये प्रति किलो-लीटर और चेन्‍नई में एटीएफ बढ़कर 1,02,391.64 रुपये प्रति किलो-लीटर हो गया.

Axis Bank के क्रेडिट कार्ड यूजर्स के ल‍िए न‍ियमों में बदलाव हुआ है. जी हां आज से एक्‍स‍िस बैंक ने क्रेडिट कार्ड कैशबैक और इंसेंटिव प्वाइंट को कम कर द‍िया है. यह बदलाव Axis Bank फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए क‍िया गया है. घोषणा के बाद इसे 12 अगस्त से प्रभाव में लाया जाएगा.

अगस्त में इस बार 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. इस महीने रक्षा बंधन समेत कई त्योहारों के कारण अलग-अलग राज्‍यों में बैंक‍िंग कामकाज बंद रहेगा. इस दौरान आप नेट बैंक‍िंग के जर‍िये ट्रांजेक्‍शन कर सकते हैं. इन छुट्टियों के दौरान अन्य बैंक‍िंग कामों के साथ ही चलन से बाहर किए गए 2000 रुपये के गुलाबी नोट भी नहीं बदले जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *