लड़कियां भी अब ड्राइविंग के मामले में किसी से कम नहीं। आज के दौर में महिलाएं केवल अपनी सहूलियत के लिए कार या बाइक नहीं चलातीं, बल्कि करियर के तौर पर प्लेन, ट्रेन या सड़कों पर ऑटो रिक्शा तक चलाती हैं। परिवहन निगम की बस की स्टेरिंग भी महिलाओं के हाथों में आ चुकी है। ऐसी ही एक लड़की है, जो अपने शौक को पूरा करने के लिए बस चलाती हैं। ये लड़की केरल की रहने वाली है और कॉलेज से छुट्टी के दिनों में बस की स्टेरिंग अपने हाथों में लेना पसंद करती है। चलिए जानते हैं केरल की इस लड़की के बारे में, जिसे बस चलाना है पसंद।
केरल के कोच्चि की रहने वाली 21 साल की एन मैरी अंसालेन इन दिनों चर्चा में हैं। वह एर्नाकुलम लाॅ कॉलेज से पढ़ाई कर रही हैं। हालांकि एन मैरी अंसालेन को बस चलाने का शौक है। अपने इस शौक को पूरा करने के लिए वह कॉलेज से छुट्टी वाले दिन बस चलाने के लिए जाती हैं। केरल की ये छात्रा हर रविवार को कक्कानाड-पेरुम्बदप्पू मार्ग पर बस लेकर निकलती हैं। इस रास्ते में ट्रैफिक भी ज्यादा होता है और सवारी भी।
मैरी को केवल बस ही नहीं, सभी तरह के बड़े और भारी वाहनों को चलाना पसंद हैं। उन्होंने लाॅरी, ट्रक भी चलाई है। महज 15 साल की उम्र से उन्होंने ड्राइविंग करनी शुरू कर दी थी। सबसे पहले उन्होंने पिता की बुलेट चलानी सीखी। 18 साल की उम्र में कॉलेज जाने के बारे उनका इंतजार तब खत्म हुआ, जब उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस मिला।
छुट्टी वाले दिन चलाती हैं बस
काॅलेज आने के बाद मैरी ने बस चलाना शुरू किया। वह मुफ्त में बस चलाकर सवारियों को उनके गंतव्य तक छोड़ती हैं। शाम को बस ड्राइवर पेट्रोल पंप पर बस को खड़ा करके चला जाता है। क्लास होने के बाद जब मैरी घर वापस जाती हैं, तो पेट्रोल पंप से बस चलाते हुए बस के मालिक तक पहुंचती हैं। बस के मालिक मैरी के पड़ोसी हैं।
जब मैरी ने पहली बार बस चलाई, तो लोग एक लड़की को बस चलाता देख चौक गए। कई लोग एक महिला को बस ड्राइव करते देख डर जाया करते थे। हालांकि अब मैरी को बस चलाते हुए आठ महीने हो चुके हैं और यात्री मैरी को बस चलाता देखने के आदी हो चुके हैं।