सैन फ्रांसिस्को। ट्विटर से जल्दी ही ‎चिड़िया की ‎विदाई होने वाली है। एलन मस्क नया लोगो लेकर आ रहे हैं। हालां‎कि उन्होंने अभी यह स्पष्ट नहीं ‎किया है ‎कि आ‎खिर नया लोगो क्या होगा, ले‎किन उनका ‎प्रिय एक्स ट्विटर के लोगो में शा‎मिल हो सकता है। गौरतलब है ‎कि मस्क ने जब से ट्विटर को खरीदा है तब से वे कंपनी में लगातार बदलाव कर रहे हैं। इसके लिए उनकी तारीफ और आलोचना दोनों हुई। अब एलन मस्क ट्विटर की पहचान को बदलने जा रहे हैं। दरअसल एलन मस्क ट्विटर के लोगो यानी बर्ड को हटाने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट करके कहा, ‎कि जल्द ही हम ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे। एक अन्य ट्वीट में एलन मस्क ने कहा, अगर आज रात एक अच्छा एक्स लोगो पोस्ट किया जाता है, तो हम कल इसे दुनिया भर में लाइव कर देंगे। इससे पहले भी मस्क ट्विटर की पॉलिसी में कई बदलाव कर चुके हैं, जिसका दुनियाभर के यूजर्स पर सीधा असर पड़ा है।

अब-जब एलन मस्क ने ट्विटर के लोगो को बदलने का संकेत दिया है तो कई लोगों के मन में यह सवाल उठने लगा है कि नया लोगो कैसा होगा? कयास लगाए जा रहे हैं कि एलन मस्क ने अपनी ज्यादातर कंपनियों के नाम और लोगो में एक्स को शामिल किया है, इसलिए ट्विटर के नए लोगो पर भी एक्स हावी होगा। एलन मस्क द्वारा हाल ही में लॉन्च की गई आर्टिफिशियल कंपनी को भी एक्सएएल नाम दिया गया है। वहीं, मस्क की स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कार्पोरेशन कंपनी का नाम भी स्पेस एक्स है। अब मस्क ट्विटर बर्ड लोगो को भी एक्स से बदलने की तैयारी में हैं। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि लोगो ऐसा ही होगा लेकिन उसमें एक्स होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *