नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम मोदी पर ईयू संसद में म‎णिपुर ‎हिंसा पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया है। राहुल ने फ्रांस से अबू धाबी जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा और भारत के आंतरिक मुद्दे पर चर्चा के बाद भी मणिपुर (Manipur Violence) में हुई हिंसा पर कुछ नहीं कहा। लोकसभा के पूर्व सांसद ने एक ट्वीट में कहा ‎कि यहां मणिपुर जल रहा है। यूरोपीय संसद भारत के आंतरिक मामले पर चर्चा कर रही है। ले‎किन प्रधानमंत्री ने इस पर एक शब्द भी नहीं कहा है। इस बीच, राफेल ने उन्हें बैस्टिल डे परेड का टिकट दिला दिया। गौरतलब है ‎कि राहुल गांधी ने 29 और 30 जून को दो दिनों के लिए हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा किया था और राहत शिविरों में प्रभावित परिवारों से मुलाकात की थी। उन्होंने मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके से भी मुलाकात की थी और उन्हें राहत शिविरों की स्थिति से अवगत कराया था। उस दौरान राहुल गांधी ने पूर्वोत्तर राज्य में सामान्य स्थिति की अपील भी की थी। कांग्रेस ने मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाया है और राज्य में स्थिति को नियंत्रित करने में विफल होने के लिए मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह को हटाने की भी मांग की है। गौरतलब है ‎कि मणिपुर में जातीय हिंसा 3 मई को भड़की थी और तब से अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोगों को आश्रय शिविरों में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *