दतिया : किसान क्रेडिट कार्ड के पैसे जमा करने के लिए बैंक में पहुंचे किसान कि चोरों ने ब्लैड मारकर एक लाख सत्तर हजार चोरी कर लिए है। यह घटना पंजाब नेशनल बैंक गांधी रोड की है बताया गया है किसान अखिलेश यादव निवासी ग्राम खराब किसान क्रेडिट कार्ड के रुपए जमा करने के लिए बैंक के 3 दिन से चक्कर लगा रहा था। किसान 3 दिन से बैंक में रुपए जमा नहीं कर पा रहा था हर बार बैंक कर्मी किसान का सहयोग ना कर कमिया निकाल कर किसान को लौटा रही थी लेकिन आज जब किसान बैंक के काउंटर पर रुपये जमा करने पहुंचा। तो उसने देखा उसका थैले को काटकर उसके रुपए चोरी कर लिए गए।
जब बैंक कर्मियों ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो दो युवक किसान का थैला काटकर चोरी करते हुए ले जाते दिखे हैं फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैंक के सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले लिए हैं और चोरों की तलाश शुरू कर दी है लेकिन किसान जो रुपए जमा करने के लिए लाया था वह किसी से कर्जा लेकर आया था। खेती किसानी का समय शुरू हुआ है किसान को रुपयों की आवश्यकता थी वह रुपये जमा करके बैंक से अधिक रुपये निकालना चाहता था लेकिन अब उसके हाथ की नगदी चोरों के हाथ लग गई वह बैंक में व्याकुल है और न्याय की गुहार लगा रहा है।