इंदौर। बैंक आफ बड़ौदा पर साइबर अटैक (Cyber Attack) करते अटेकर ने करीब डेढ़ सौ ग्राहकों के रुपये दिल्ली से एटीएम द्वारा निकाल लिए । सबसे ज्यादा इंदौर और भोपाल के ग्राहक प्रभावित हैं। सूचना मिलने के बाद क्राइम ब्रांच के साइबर एक्सपर्ट जांच में जुट गए हैं। बैंक से भी जानकारी मांगी जा रही है शक है बैंक से ही डाटा लीक हुआ है। जबकि बैंक ने कहा है कि हमारा सिस्टम पूरी तरह सर्टिफाइड ही।

डीसीपी (अपराध) निमिष अग्रवाल के मुताबिक, बैंक आफ बड़ौदा (Bank of Baroda) की अलग-अलग शाखाओं के ग्राहकों द्वारा रुपये निकालने की शिकायत की गई है। पीड़ितों ने बताया कि रुपये दिल्ली के चाणक्यपुरी, नेहरू प्लेस और पार्लियामेंट हाउस के पास बने एटीएम से निकाले गए हैं। खास बात यह कि जिन लोगों के खातों से रुपये निकले, उनके पास न तो ओटीपी आया, न बैंक की तरफ से मैसेज भेजा गया। कई लोगों को तो दो-तीन दिन बाद पता चला कि उनके खाते से राशि निकल गई है। डीसीपी निमिष अग्रवाल के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर तक पांच शिकायतें दर्ज हुई हैं। विशेषज्ञो की राय में बैंक ऑफ बड़ौदा के 63 ग्राहकों के खातों से 15 लाख रुपए निकलने का यह मामला ‘बॉब वर्ल्ड’ से जुड़ता नजर आ रहा है। बॉब वर्ल्ड, इसी बैंक का एक एप है, जिसे बैंक प्रबंधन ने ज्यादा संख्या में डाउनलोड कराने का टारगेट स्टाफ को दिया था। कैसे क्या हुई ये धोखाधड़ी वो सच्चाई तो अब जांच के बाद ही सामने आएंगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *