चेन्नई। तमिलनाडु के प्रमुख शहरों और कस्बों में 75,000 से अधिक ट्रक फंसे हुए हैं। इन ट्रकों में मौजूद सामान नारियल, साबूदाना, स्टार्च, दवाएं, माचिस, पटाखे, कपड़ा, स्टील और लौह सामग्री है। लॉरी ऑनर्स फैडरेशन-तमिलनाडु के अध्यक्ष ने कहा कि तमिलनाडु में फंसे ट्रकों को दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर पहुंचना है। भारी बारिश के कारण ट्रक राज्यों तक ये ट्रक नहीं पहुंच पा रहे हैं।
फिलहाल उत्तरी राज्यों में जाने में असमर्थ हैं। लॉरी ओनर्स फेडरेशन तमिलनाडु के अध्यक्ष ने कहा कि तमिलनाडु जाने वाले 25,000 से अधिक ट्रक भी भारी बारिश के कारण उत्तरी राज्यों में फंस गए हैं। यहां तक कि सेब, मशीनें और कपड़ा सामग्री जैसे सामान भी उत्तरी भारतीय राज्यों से तमिलनाडु नहीं पहुंच सके। सुरक्षित यात्रा के लिए स्थितियां सामान्य होने तक ट्रक वहीं रुकेंगे। इस उत्तरी बारिश से ट्रक ड्राइवर और सामान ऑर्डर करने वाली कंपनियां काफी प्रभावित हुई हैं उनको हर दिन नुकसान हो रहा है।