जबलपुर। पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर सरकार पर निशाना साधा है । दिग्विजय सिंह ने कहा है कि -पटवारी भर्ती में गड़बड़ी सामने आने के बाद नियुक्यिां रोकी गई हैं। नार्मलाइजेशन के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार होता है। कांग्रेस हमेशा आनलाइन परीक्षा के विरोध में रही है। सरकार ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को ठेका दे रही है। 2013 से लगातार सरकारी भर्तियों में गड़बड़ी हो रही है।सरकार लगातार ब्लैकलिस्टेड कंपनियों को परीक्षा कराने का ठेका देती है ज़्यादा नंबर कम और कम नंबर को बढ़ाने का खेल “नॉर्मलाइज़ेशन” के नाम पर हो रहा है
कांग्रेस द्वारा आदिवासी स्वाभिमान यात्रा निकालने पर बोले दिग्विजय
कांग्रेस द्वारा आदिवासी स्वाभिमान यात्रा निकालने पर दिग्विजय ने कहा कि ST/SC को भाजपा ने हमेशा ठगा है इनके लिए आये पैसो से ये बड़े बड़े आयोजन करते है आदिवासियों के नाम पर पूरा आडम्बर भाजपा करती है उनका हितेषी होने का दावा करती है लेकिन असल में वो है नहीं क्योंकि भाजपा शासित राज्यों में आज सबसे ज़्यादा अत्याचार आदिवासियों पर हो रहा है
महाराष्ट्र में चल रहे पॉलिटिकल ड्रामे पर बोले दिग्विजय
महाराष्ट्र में चल रहे पॉलिटिकल ड्रामे पर दिग्विजय ने कहा कि महाराष्ट्र में राजनीति का मज़ाक़ बन गया है तीन दिन पहले पीएम बोल रहे थे कि मैं बख्शूँगा नहीं और फिर उन्हीं की सरकार उन्हें उपमुख्यमंत्री बना देती है.