भोपाल। गृहमंत्री अमित शाह के भोपाल दौरे के समय उनके द्वारा तैयार फॉर्मेट पर अब पार्टी ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दीं हैं। चुनाव प्रवंधन के लिए बनाए गए संयोजक केंद्रीय कृषिमंत्री नरेंद्र तोमर ने भोपाल पहुंचकर कमान संभाल ली है। अब वे 15,16 और 17 जुलाई को यही रहकर अनेक बैठकें करने वाले है जिसका सिलसिला आज दोपहर से ही शुरू हो गया है।
प्रभारी और सह प्रभारी भी पहुंचे
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री एवं मध्य प्रदेश के भाजपा चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव एवं केंद्रीय मंत्री व प्रदेश सह चुनाव प्रभारी अश्विनी वैष्णव 15 से 17 जुलाई तक भोपाल प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान दोनों नेता भोपाल में आयोजित भाजपा की बैठकों व स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। केंद्रीय मंत्री यादव एवं वैष्णव 15 जुलाई को दोपहर 12.50 बजे नियमित विमान से भोपाल पहुंच गए। वे 15 से 17 जुलाई तक भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में आयोजित विभिन्न बैठकों में शामिल होंगे। 17 जुलाई को दोपहर 1.30 बजे भोपाल से नई दिल्ली रवाना होंगे।
शाह के फार्मेट पर मंथन करेंगे भाजपा के वरिष्ठ नेता
बीजेपी सूत्रों की मानें तो आगामी नवंबर में एमपी में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की आज दोपहर में एक बैठक हुई । इसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए फार्मेट प्रस्तुत किया गया। बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहे।
समितियों का गठन करेंगे तोमर
चुनाव प्रबन्धन समिति संयोजक तोमर जल्द ही चुनावो के मद्देनजर घोषणा पत्र समिति, चुनाव प्रबंधन समिति, चुनाव अभियान समिति सहित विभिन्न समितियों के गठन पर दिग्गज नेताओं ने विचार कर सभी नेताओं के साथ समन्वय बनाते हुए सूची तैयार कर घोषित करेंगे। विजय संकल्प अभियान को लेकर भी भाजपा नेताओं ने इसकी रूपरेखा पर विचार किया है। अब बाकी दो दिन की बैठको में समितियों और विजय संकल्प अभियान पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा