भोपाल । मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जोश-शोर से तैयारी शुरू कर दी है। केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को मध्य प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक बनाया गया है। चुनाव के लिए के लिए यह बड़ी जिम्मेदारी उन्हें सौपी गई है।
मध्य प्रदेश में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव हैं। सत्तारूढ़ बीजेपी ने चुनावी रणनीति को जमीन पर उतारना शुरू कर दिया है. शनिवार को बीजेपी हाईकमान ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। तोमर को मध्य प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक बनाया गया है. तोमर एमपी के मुरैना से सांसद हैं और ग्वालियर-चंबल इलाके में उनका अच्छा खासा जनाधार भी माना जाता है।
तोमर को संगठन में काम करने का भी लंबा अनुभव है. बयानबाजी से दूरी बनाकर रखते हैं और संगठन के लिए काम करने के लिए पहचाने जाते हैं। वे कई राज्यों में चुनाव प्रभारी भी रहे हैं. मध्य प्रदेश में पार्टी के अध्यक्ष रह चुके हैं. इसके अलावा, पार्टी में विभिन्न पदों पर जिम्मेदारी निभाई है. राष्ट्रीय महासचिव तक बने. तोमर को लेकर कहा जाता है कि उनके पार्टी के क्षेत्रीय नेताओं से भी अच्छे संबंध हैं. कम समय में ही जमीनी कार्यकर्ताओं से जुड़ाव बना लेते हैं. शांत स्वभाव और कार्यकर्ताओं को लेकर आगे बढ़ाने की खूबी उन्हें लोकप्रिय बनाती हैं।