भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक ऐसी ख़बर सामने आई है जिससे सियासी गलियारों में सनसन फैल गई है।
सूत्रों के मुताबिक मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ का मोबाइल फोन किसी हैकर ने अपने कब्जे में ले लिया है। हैकर कमलनाथ के नंबर का इस्तेमाल कर लोगों से पैसे मांग रहा है। ख़बर लिखे जाने तक क्राइम ब्रांच ने आरोपी हैकर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
हैकर ने कॉल कर नेताओं से मांगे 10-10 लाख, क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का मोबाइल ऐसे समय में हैक हुआ है जब चुनावी आरोप – प्रत्यारोपों की गर्मी बढ़ने लगी है। हैकर कमलनाथ के मोबाइल नंबर का उपयोग कर कई कांग्रेस नेताओं से 10 लाख रुपए मांगे। क्राइम ब्रांच ने आरोपी को हिरासत में लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है। विवेचना की दृष्टि से इस संबंध मे ज्यादा जानकारी नहीं दी है।
चुनावी सर्गर्मियों के बीच मोबाइल हैक,चटखारे ले रहे लोग
सियासी गलियारों में चटखारों की बयार चलने लगी है। सोशल मीडिया पर भी लोग हैकर को मज़ाकिया शाबासी देकर कांग्रेस और कमलनाथ के मजे ले रहे हैं।