नई दिल्ली l  भारतीय महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें अब बढ़ सकती है. पहलवानों के आरोप के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए सांसद और विनोद तोमर को तलब किया है. दोनों को 18 जुलाई को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।

दिल्ली पुलिस ने दाखिल की है चार्जशीटः इससे पहले सुनवाई के दौरान कोर्ट ने संज्ञान लेने के लिए सात जुलाई की तारीख तय की थी. बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने 15 जून को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी. इस पर राउज एवेन्यू कोर्ट में 22 जून को सुनवाई करते हुए चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (सीएमएम) महिमा राय सिंह ने मामले को एमपी-एमएलए कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया था. उन्होंने मामले को एसीएमएम हरजीत सिंह जसपाल के पास भेजा था।

पोक्सो की धारा हटाने के लिए कोर्ट में रिपोर्ट दाखिलः पोक्सो मामले की जांच पूरी होने के बाद दिल्ली पुलिस ने 15 जून को ही पटियाला हाउस कोर्ट में कैंसिलेशन रिपोर्ट दाखिल की है. कोर्ट की वैकेशन बेंच के समक्ष दाखिल 550 पन्ने की कैंसिलेशन रिपोर्ट पुलिस ने शिकायतकर्ता पीड़िता के पिता और पीड़िता के बयानों के आधार पर तैयार की. पुलिस ने रिपोर्ट में महिला पहलवान के नाबालिग नहीं होने से संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए पोक्सो की धारा रद्द करने का अनुरोध किया है. धारा 173 सीईपीसी के तहत कैंसिलेशन रिपोर्ट दाखिल की गई है. इस पर अब एक अगस्त को सुनवाई होनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *