भगबान बाल्मीकि के द्वारा रचित रामायण हर भारतीय के रग-रग में समाहित है। इसी प्रकार बाल्मीकि समाज भी हर भारतीय के दिल में बसता है। स्वच्छता में बाल्मीकि समाज का योगदान महत्वपूर्ण है। इसीलिए बाल्मीकि समाज का ऋणी हर भारतीय है। उक्ताश्य के विचार केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोती तवेला गार्डन में आयोजित बाल्मीकि समाज सामाजिक सरोकार सम्मेलन में कहे।

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि सिंधिया परिबार और बाल्मीकि समाज का राजनैतिक नहीं दिल का संबंध है। सिंधिया परिबार से बाल्मीकि समाज के चकोडी लाल बाल्मीकि, हरिलाल उस्ताज आदि सिंधिया परिवार के सलाहकार रहे है। इसके साथ ही कहा कि जनहितेशी योजना बाल्मीकि समाज को मिले इसके लिए सरकार दृण संकल्पित है। मोदी सरकार ने राज्यसभा में आपके समाज की सांसद को पहुंचाया है।

उन्होंने कहा कि समाज के गोगाजी महाराज का विशाल मंदिर ग्वालियर में स्थापित है। समाज के उपयोग के लिए सामुदायिक भवन भी बना हुआ है। इसके साथ ही कहा कि सफाई कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। उन्होंने समाज के 8 सफाई कर्मचारियों के अनुकंपा नियुक्ति पत्र भी वितरित किए।

इस अवसर पर बीज निगम के अध्यक्ष मुन्ना लाल गोयल, भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, बाल्मीकि समाज के गुरूमुख करोसिया, अशोक बाल्मीकि,  शेरू बाल्मीकि,  दिनेश लोधे,  संतोष गोडयाले सहित बडी संख्या में बाल्मीकि समाज के नागरिकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *