दिल्ली : वंदेभारत एक्सप्रेस के अच्छे रिस्पांस की वजह से रेलवे मंत्रालय लगातार वंदेभारत ट्रेनों की संख्या बढ़ाता जा रहा है। वहीं कुछ शरारती लोग इस पर पत्थरबाजी कर देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। हाल ही में बेंगलुरू-धारवाड़ वंदेभारत एक्सप्रेस में पत्थरबाजी की घटना हुई।
इस घटना में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ है। आरपीएफ मामले की जांच कर रही है। दक्षिण पश्चिमी रेलवे के सीपीआरओ के अनुसार ट्रेन नंबर 20661 वंदेभारत एक्सप्रेस में पत्थरबाजी की घटना हुई है। कादुर स्टेशन क्रास करने के बाद कादुर बिरूर सेक्शन में कुछ शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी की। इससे कोच संख्या सी 5 में सीट नंबर 43/44 का कांच टूट गया। वहीं पत्थरबाजी की वजह से इसी ट्रेन के ईसी 1 कोच के टॉयलट का शीशा भी टूट गया है। हालांकि इस घटना में किसी भी यात्री के चोट नहीं आई है। आरपीएफ मामले की जांच कर रही है।