मुंबई । महाराष्ट्र की राजनीति से प्रेरित होकर कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में फिल्म बाहुबली की तर्ज पर पोस्टर लगाकर अपना विरोध जाहिर किया है। पोस्टर में शरद पवार (Sharad Pawar) को बाहुबली तो अजित पवार (Ajit Pawar) को कटप्पा के रुप में दिखाया गया है। इस तरह से महाराष्ट्र की राजनीति को ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली से जोड़ने की कोशिश की गयी है। जहां सिंहासन के लिए छल-कपट धोखा- चाल हर चीज को अपनाकर कुर्सी तक पहुंचा गया। जानकारी के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में कुछ पोस्टर चिपकाए गये हैं जिसमें एनसीपी में जो कुछ हुआ उसे बाहुबली फिल्म से रिलेट किया गया। गौरतलब है कि जैसे ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) का गुटीय झगड़ा चुनाव आयोग के दरवाजे तक पहुंचा, एनसीपी की छात्र शाखा ने पार्टी संस्थापक शरद पवार के खिलाफ अजीत पवार के विद्रोह के संदर्भ में दिल्ली कार्यालय के बाहर एक गद्दार पोस्टर लगाया। राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस ने फिल्म बाहुबली के एक दृश्य को दर्शाते हुए एक पोस्टर लगाया, जिसमें अजित पवार को कटप्पा के रुप में अमरेंद्र बाहुबली शरद पवार की पीठ में छुरा घोंपते हुए दिखाया गया है। इस पर गद्दार लिखा हुआ था। पोस्टर में लिखा है, अपनों के बीच छिपे गद्दारों को पूरा देश देख रहा है। जनता ऐसे लोगों को माफ नहीं करेगी। हालांकि, पोस्टर में किसी का नाम नहीं लिखा गया है।
गौरतलब है कि अजित पवार पर परोक्ष कटाक्ष उनके गुट द्वारा बांद्रा में एक बड़े शक्ति प्रदर्शन में 31 विधायकों के समर्थन का दावा करने के एक दिन बाद आया है। अजित पवार गुट द्वारा बुलाई गई बैठक में एनसीपी के 53 विधायकों में से 31 ने भाग लिया, जबकि शरद पवार द्वारा संबोधित सम्मेलन में 14 विधायक उपस्थित थे। राकांपा की गुटीय लड़ाई भी चुनाव आयोग के दरवाजे तक पहुंच गई और टीम अजीत ने अपने समर्थन में विधायकों और सांसदों के 40 से अधिक हलफनामे दाखिल किए।