Delhi : राजधानी दिल्ली में स्थित प्रधानमंत्री निवास के ऊपर ड्रोन जैसा कोई यांत्रिक वस्तु दिखाई देने की बाद से हड़कंप मच गया है। घटनाक्रम सुबह 5 बजे का बताया गया। पुलिस को अज्ञात कॉल के जरिए सूचना मिली थी कि पीएम आवास के ऊपर अज्ञात वस्तु उड़ती दिखाई दे रही है।
अलर्ट पर आईं सुरक्षा एजेंसियां
सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गईं। जांच शुरू की गई। बता दें, यह नो फ्लाई जोन है, मतलब यहां ड्रोन या ऐसी कोई वस्तु उड़ाने पर भी पाबंदी है।
दिल्ली पुलिस का बयान
दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री आवास के ऊपर नो फ्लाइंग जोन में ड्रोन उड़ाने की जानकारी मिली है। सुबह 5:30 बजे एसपीजी ने पुलिस से संपर्क किया है।
यह हुआ घटनाक्रम
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, एनडीडी कंट्रोल रूम को पीएम निवास के पास एक अज्ञात वस्तु उड़ने के बारे में खबर मिली थी। इसके आस-पास के इलाकों में काफी खोजबीन की गई, लेकिन वहां ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली। हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष (एटीसी) से भी संपर्क किया गया, उन्हें भी पीएम आवास के पास ऐसी कोई उड़ने वाली वस्तु नहीं मिली।इस दौरान पुलिस यह पता लगाने की कोशिश भी कर रही है कि सबसे पहले इसकी जानकारी किसे मिली और कॉल करने वाला शख्स कौन था।