भोपाल : नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को विश्व पटल पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। उनकी अमेरिका यात्रा भी इसी लक्ष्य का हिस्सा है। इतिहास में पहली बार 130 देशों ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भागीदारी की। यह बात उन्होंने सोमवार को इंदौर में कही। श्री सिंधिया यहां भाजपा नेता और प्रदेश के पूर्व मंत्री सुरेन्द्र पटवा के यहां विवाह समारोह में शामिल होने आए थे। श्री सिंधिया ने पटना में विपक्षी दलों की बैठक पर भी तंज कसा।

उन्होंने कहा कि लालूप्रसाद ने अपने दिल की बात कहकर यह साबित कर दिया कि बैठक का मूलमंत्र राहुल गांधी की शादी ही था। सब एकता का पाठ पढ़ाने के लिए एकजुट हुए थे लेकिन वहां ऐसा कुछ नहीं हुआ।

इससे पूर्व एयरपोर्ट पर श्री सिंधिया का स्वागत मंत्री तुलसीराम सिलावट, संसद सदस्‍य शंकर लालवानी, भाजपा नेता सुदर्शन गुप्ता , मधु वर्मा ,विधायक मालिनी गौड़, विधायक मनोज चौधरी खातेगांव,पूर्व विधायक जीतू जिराती, प्रमोद टंडन, मोहन सेंगर, राजू चौहान सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया । विमानतल पर मीडिया से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि पीएम ने नया इतिहास बनाने का लक्ष्‍य रखा है। सबने उनकी प्रशंसा की है। संयुक्‍त राष्‍ट्र में अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस मनाया गया।

उनका मिस्र दौरा भी ऐतिहासिक रहा। सिंधिया ने कहा कि आज भारत सोच और विचारधारा के साथ विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है। भारत की प्रगति अकेले नहीं संपूर्ण विश्‍व की प्रगति है। उसी संदेश के साथ भारत आगे बढ़ रहा है।उन्‍होंने कहा कि भोपाल में पीएम के स्‍वागत के लिए हम सब आतुर हैं। वे देशभर के कार्यकर्ताओं को भोपाल से संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कभी मप्र खाली नहीं आते हैं। वे भोपाल के स्‍टेशन से वंदे भारत ट्रेनों का शुभारंभ करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *