ग्वालियर। केंद्र की मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा के विकास कार्यों एवं योजनाओं को लेकर प्रदेश के उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने प्रेस वार्ता लेकर ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा में हुए कार्यों और उद्यानिकी विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी । मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा में भाजपा सरकार के दौरान तमाम विकास कार्य हुए हैं । सड़क पेयजल और आवास की सुविधा लाखों ग्रामीणों पर पहुंची है 90000 आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं और उज्जवला योजना के तहत 25000 गैस सिलेंडर महिलाओं को वितरित किए गए हैं ।
गाँव गाँव पहुंचाया शुद्ध पेयजल
इसके साथ ही ग्रामीण विधानसभा में लाखों नए पेयजल कनेक्शन ग्रामीणों के घरों तक पहुंचाए गए हैं और उन्हें अब पीने का शुद्ध पानी मिल रहा है ग्रामीण विधानसभा में 600 किलोमीटर से अधिक सड़कों का विस्तार हुआ है ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं का निराकरण करने के लिए ग्रामीण विधानसभा में अब 3 तहसील है 2 सीएम राइजिंग स्कूल मिले हैं और विद्युत आपूर्ति के लिए 16 सब स्टेशन ग्रामीण विधानसभा में है इन सभी कार्यों से ग्रामीण विधानसभा में रह रहे लोग अब बेहतर तरीके से जीवन यापन कर पा रहे हैं और भाजपा के 9 साल के शासनकाल में ग्रामीण विधानसभा का भरपूर विकास हुआ है।