नवनिर्मित 1000 बिस्तर एवं सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से ग्वालियर अंचल को और अधिक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं होंगीं उपलव्ध
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं केन्द्रीय नगारिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ शनिवार को ग्वालियर में नवनिर्मित 1000 बिस्तर अस्पताल एवं सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का लोकार्पण किया। इस दौरान प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उद्यानिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह, क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, खाद्य बीज निगम अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, ज़िला अध्यक्ष भाजपा अभय चौधरी, संभाग आयुक्त दीपक सिंह, आईजी डी श्रीनिवास वर्मा, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, एसएसपी राजेश सिंह चंदेल, जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार, डीन मेडीकल कॉलेज, डॉक्टर्स सहित अस्पताल का स्टाफ उपस्थित रहा।
मुख्यमंत्री चौहान ने नवनिर्मित आस्पताल का भ्रमण कर यहाँ उपलब्ध आधुनिक स्वास्थ सुविधाओं की जानकारी लेने के साथ, नवनिर्मित अस्पताल में स्थापित पैथोलॉजी एवं आयुष्मान कक्ष का निरिक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। नवनिर्मित 1000 बिस्तर अस्पताल एवं सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के बनने से ग्वालियर अंचल को और अधिक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलव्ध होंगीं ।