ग्वालियर : मध्यप्रदेश में चुनाव सिर पर है और बीजेपी हो या कांग्रेस दोनो में ही पार्टी के भविष्य को लेकर असमंजस भरे बयानों से सियासी हलचल मच जाती है। नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह द्वारा सीएम का चयन विधायक दल की बैठक में करने से मचे बवाल पर तो कांग्रेस ने डेमेज कंट्रोल कर लिया लेकिन आज ऐसा ही एक बयान बीजेपी से आ जाने से सियासी गलियारों में हड़कम्प मच गया। वरिष्ठ बीजेपी नेता और ग्वालियर चम्बल के प्रभारी जीतू जिराती ने ग्वालियर में कहाकि शिवराज सिंह चौहान हमारे दल के घोषित नेता थे और आज भी है लेकिन वे भविष्य में रहेंगे या नहीं इसका फैसला बीजेपी का संगठन ही करेगा।

ग्वालियर र दौरे पर पहुंचे ग्वालियर चंबल अंचल में संगठन के प्रभारी जीतू जिराती का एक बयान सामने आया है। जीतू जिराती ने बीजेपी में चल रही अंदरूनी गुटबाजी की खबरों को सिरे से नकारा,और उन्होंने ग्वालियर चंबल अंचल में सीनियर नेताओं के टिकटों को लेकर की जा रही दावेदारी को जायज बताया।जीतू जिराती ने कहा कि टिकट का निर्णय संसदीय दल और कोर कमेटी करेगी,पार्टी परिवार भाव से चुनाव लड़ेगी, वही उन्होंने कांग्रेस में सीएम फेस को लेकर मचे घमासान पर कहा कि यह कांग्रेस पार्टी का अंदरूनी मामला,मैं प्रार्थना करूंगा 2023 में जब हमारी सरकार बने तो कांग्रेस मजबूत विपक्ष बनकर सदन में हमारे सामने बैठे। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे नेता शिवराज आज भी हैं,लेकिन कल रहेंगे या नहीं रहेंगे इसका निर्णय केंद्रीय नेतृत्व करेगा, जो निर्णय केंद्रीय नेतृत्व करेगा वह शिवराज जी को भी मान्य होगा और मुझे भी ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *