उत्तर भारत भीषण गर्मी के प्रकोप में है. लोग चिलचिलाती धूप से परेशान है। गर्मी की वजह से हालात ऐसे हो गए हैं कि लोग शाम में भी बाहर नहीं निकल रहे है। गर्म हवाओं ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. इस बीच तीन राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा में पिछले तीन दिनों में भीषण गर्मी के संपर्क में आने से दर्जनों लोगों की मौत हो गई है।बिहार, यूपी, ओडिशा में भीषण गर्मी और लू की वजह से करीब 100 से ज्यादा लोगों ने जान गंवा दी। यूपी, बिहार समेत उत्तर भारत इन दिनों गर्मी की चपेट में है।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में मानसून रविवार तक आने की उम्मीद थी, लेकिन अब इसके 20 जून के बाद आने के आसार है. यूपी और बिहार दोनों राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रहीं है. यूपी के बलिया में 11 जून से अब तक जिला अस्पताल में कम से कम 83 लोगों की मौत हो गई है।जिनमें से 54 लोगों की मौत तापमान और गर्मी की वजह से हुई. बलिया के चीफ मेडिकल ऑफिसर जयंत कुमार ने इलाके के जिला मजिस्ट्रेट रविंद्र कुमार को रिपोर्ट भेजी थी।

बताया गया था कि 15 जून को जिला अस्पताल में 154 मरीज भर्ती हुए थे।जिनमें से 23 की मौत हो गई।इसके बाद 16 जून को 137 मरीज भर्ती हुए थे, जिसमें 20 मरीज की मौत गई. वहीं 17 जून को 11 मरीजों की मौत हो गई. बिहार और ओडिशा भी भीषण गर्मी के प्रकोप में है. बिहार में 45 लोगों की मौत हुई। राज्य में 18 जून को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं ओड़िशा में लू की वजह से 1 की मौत हुई है। यानी कि तीन राज्यों में गर्मी के चलते 100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *