पिछले कुछ महीनों से क्रिप्टो मार्केट में गिरावट है। इससे इनवेस्टर्स को भी नुकसान हुआ है और वे इस सेगमेंट से दूरी बना रहे हैं। इसका एक बड़ा संकेत इंटरनेट सर्च इंजन गूगल पर क्रिप्टो से जुड़े की वर्ड्स की सर्च में कमी से मिल रहा है। गूगल पर यह सर्च 29 महीनों के निचले स्तर पर पहुंच गई है। Google Analytics के दिसंबर, 2020 के अंतिम सप्ताह से लेकर मौजूदा डेटा से पता चलता है कि इस सेगमेंट से जुड़ी वेब सर्च 2021 में सबसे अधिक थी और इसके बाद से यह घटी है। बहुत सी क्रिप्टो फर्मों के दिवालिया होने, हैकर्स के हमलों और इस मार्केट में गिरावट इसके पीछे प्रमुख कारण हो सकते हैं। CryptoPotato ने गूगल के डेटा के हवाले से बताया है कि हाल के महीनों में दो सबसे अधिक वैल्यू वाली क्रिप्टोकरेंसीज बिटकॉइन और ईथर को लेकर लोगों की दिलचस्पी घटी है।

बिटकॉइन और ईथर ने नवंबर, 2021 में क्रमशः लगभग 68,000 डॉलर और लगभग 4,700 डॉलर के साथ हाई लेवल छुआ था। इसके बाद से इनमें भारी गिरावट हुई है। बिटकॉइन की प्राइस बुधवार को भारतीय मुद्रा में लगभग 20,90,443.00 रुपए और इथर की लगभग 1,36,444.00 रुपए पर थी।बिटकॉइन और इथर के अलावा अन्य बड़ी क्रिप्टोकरेंसीज के प्राइसेज भी निचले स्तरों पर हैं और इससे इस सेगमेंट से इनवेस्टर्स दूरी बना रहे हैं। क्रिप्टो एक्सचेंज FTX और क्रिप्टो टोकन Terra के नाकम होने से भी इनवेस्टर्स को झटका लगा है। पिछला वर्ष क्रिप्टो सेगमेंट के लिए हैकर्स के हमलों के लिहाज से सबसे खराब रहा था। हैकर्स ने केवल अक्टूबर में ही 30 से अधिक अटैक में 3.8 अरब डॉलर तक चुराए थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *