नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना अब लंकाई प्रीमियर लीग (एसएलसी) में खेलते हुए नजर आयेंगे। रैना को इसके लिए खिलाड़ियों की नीलामी सूची में जगह मिली है। इस लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी बुधवार 14 जून को होगी। श्रीलंका क्रिकेट ने इस लीग के लिए अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेटरों की सूची जारी की है। ये खिलाड़ी 31 जुलाई से शुरू होने वाले पांच टीम के टूर्नामेंट के लिए नीलामी में भाग लेंगे। आईपीएल में चेन्नई सुपरकिग्स के बल्लेबाज रहे रैना ने साल 2008 से 2021 के बीच आईपीएल के प्रत्येक सत्र में खेला है।
रैना ने 205 आईपीएल मैचों में 5500 से अधिक रन बनाए हैं जिसमें एक नाबाद शतक भी शामिल है। सीएसके के अलावा रैना ने आईपीएल में गुजरात लायंस की ओर से भी खेला है।वह घरेलू टूर्नामेंटों में उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते थे। रैना ने घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारुपों से पहले ही संन्यास ले लिया था। इसी कारण उन्हें श्रीलंकाई लीग में जगह मिली है।