सैन फ्रांसिस्को। दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की दौलत बढ़ती ही जा रही है। मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के शेयरों में भारी उछाल देखा गया है। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक दो दिन में मस्क की नेटवर्थ में 14 अरब डॉलर से ज्यादा तेजी आई है। मस्क की नेटवर्थ अब 221 अरब डॉलर पहुंच गई है। यह रकम पाकिस्तान के करीब पांच साल के आयात के बराबर है। पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार अब 3.9 अरब डॉलर रह गया है। यह राशि एक महीने के आयात के लिए नाकाफी है। मस्क टेस्ला के साथ-साथ स्पेसएक्स और ट्विटर के भी सीईओ हैं लेकिन स्पेसएक्स लिस्टेड नहीं है। मस्क की नेटवर्थ में इस साल 84.2 अरब डॉलर की तेजी आई है। इस साल सबसे ज्यादा कमाई के मामले में मस्क पहले नंबर पर हैं। मस्क की नेटवर्थ अक्टूबर 2021 में 340 अरब डॉलर पहुंच गई थी लेकिन पिछले साल यानी 2022 में उनकी नेटवर्थ में काफी गिरावट आई। इस साल फिर उनकी नेटवर्थ रॉकेट की तेजी से बढ़ रही है। टेस्ला के शेयरों में इस साल 60 फीसदी से अधिक तेजी आ चुकी है।
फ्रांस के बर्नार्ड आरनॉल्ट 189 अरब डॉलर के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस 147 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर बने हुए हैं। माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स 128 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ चौथे और लैरी एलिसन (124 अरब डॉलर) पांचवें नंबर पर हैं। अमेरिका के दिग्गज इन्वेस्टर वॉरेन बफे (117 अरब डॉलर) छठे, स्टीव बाल्मर (114 अरब डॉलर) सातवें, लैरी पेज (111 अरब डॉलर आठवें), सर्गेई ब्रिन (105 नौवें) और मार्क जकरबर्ग (96.7 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर हैं। टॉप 10 में नौ रईस अमेरिका के हैं। भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 13वें नंबर पर बने हुए हैं। पिछले साल अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंचने वाले गौतम अडानी 19वें नंबर पर हैं।