नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट की कई सर्विस डाउन चल रही हैं। यूजर्स ने माइक्रोसॉफ्ट 365 की सर्विस के बारे में शिकायतें दर्ज कराई है। आउटलुक के अलावा माइक्रोसॉफ्ट की टीम्स और स्टोर सर्विस में भी समस्या आ रही है। भारत में भी यह सर्विस काम नहीं कर रही है। कंपनी की ओर से ट्वीट करके कहा गया है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही इस बारे में अपडेट किया जाएगा। माइक्रोसॉफ्ट की सर्विसेज डाउन चल रही है। फिलहाल इसके कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि रात करीब 8 बजे माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक का सर्वर डाउन हुआ।

 

इस दौरान लोगों को मेल भेजने और रिसीव करने में परेशानी का सामना करना पड़ा। कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट 365 की सेवाओं में खराबी को लेकर न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के कमेंट का कोई जवाब नहीं दिया। इस साल की शुरुआत से लेकर ये तीसरी बार है जब माइक्रोसॉफ्ट सर्विसेज को तकनीकी गड़बड़ी का सामना करना पड़ा है। एक वेबसाइट के अनुसार, इस साल की शुरुआत में करीब 2000 ऐसे वाकये हुए जब अलग-अलग जगहों पर माइक्रोसॉफ्ट की सर्विसेज डाउन होने की बात कही गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *