शहर के बड़े प्राइवेट अस्पतालों में थे जनक हॉस्पिटल के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग द्वारा नर्सिंग एक्ट के उल्लंघन करने पर कार्रवाई करते हुए जनक हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन और पंजीयन निरस्त किया है दरअसल जनक हॉस्पिटल में एक महिला की इलाज के दौरान मौत हुई थी महिला का जनक हॉस्पिटल में ऑपरेशन किया गया था और शासकीय चिकित्सक द्वारा महिला का ऑपरेशन किया गया था महिला की मौत पर मामले की शिकायत स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंची थी सीएमएचओ मनीष शर्मा ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच में जनक हॉस्पिटल की लापरवाही सामने आई थी जिसके कारण हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन और पंजीयन निरस्त करने की कार्रवाई की गई है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई से शहर में स्थित अन्य प्राइवेट अस्पताल संचालकों में भी हड़कंप मचा हुआ है।