केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की पुत्री का छह जून को होने वाले विवाह समारोह को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस वीवीआइपी आगमन की तैयारियों जुटा है।
समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह सहित छह राज्यों के सीएम आएंगे। इसके साथ ही आधा सैकड़ा से ज्यादा सांसद विवाह समारोह में शामिल होंगे। इस वीवीआइपी आगमन के चलते जिले के सभी अधिकारियों के अवकाश निरस्त कर मुख्यालय भी छोड़ने पर मनाही है, इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। शहर के सभी बड़े व मुख्य होटलों के कमरों को रिजर्व करा दिया गया है। वीआइपी सर्किट हाउस मुरार से लेकर रेस्ट हाउस भी शामिल हैं। जिले सभी मुख्य अधिकारियो को लाइजनिंग के लिए जिम्मे देकर कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिए।
यहां यह बता दें कि अब प्रशासन और पुलिस की सबसे बड़ी चिंता छह जून को आने वाले बड़ी संख्या में वीवीआइपी को लेकर है। इनके आगमन, कारकेड, ठहरने की व्यवस्था के साथ सुरक्षा की जिम्मेदारी अहम है। इसको लेकर अधिकारीगण लगातार बैठकें और निर्देश जारी कर रहे हैं, जिससे वीवीआइपी आगमन को लेकर सब ठीक से इंतजाम पूरे हो जाएं। इसके अलावा हेलिपेड भी एसएएफ मैदान सहित अन्य क्षेत्रों जगह तैयार किए जा सकते हैं। मुख्य दायित्व इन अफसरों व टीम को सौंपे।