जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में रविवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। देश की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने मीडिया को बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजकर 25 मिनट (0025जीएमटी) पर आए भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 6.0 मापी गयी, लेकिन सुनामी की कोई संभावना नही है। एजेंसी के अनुसार भूकंप का केंद्र केपुलाउन तनिम्बर (मलुकु तेंगारा बारात) जिले से 154 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित था और समुद्र में 153 किलोमीटर की गहराई पर था