नई दिल्ली। जून में ऐसे कई जरूरी काम हैं, जिन्हें 30 जून तक निपटाना होगा। ऐसा करने से चूकने पर आपको बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इन कामों को को निपटाने में देरी आपका वित्तीय नुकसान भी करा सकती है। इनमें आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ लिंक करना, अपने आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने के अलावा ज्यादा पेंशन का विकल्प चुनना शामिल हैं। 30 जून की समयसीमा में जहां आपको आधार कार्ड से जुड़े अपने कामों को निपटाना जरूरी है। आधार पैन लिंक करना और एडवांस टैक्स का पेमेंट तक ऐसे काम है, जिन्हें करने से चूकने पर आपकी जेब पर असर पड़ सकता है।
इसके अलावा ज्यादा पेंशन चुनने के लिए भी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से कई बार आखिरी तारीख बढ़ाई गई है। आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ लिंक करने की अंतिम तिथि 30 जून 2023 है। आयकर विभाग द्वारा इस काम को अनिवार्य किया गया है। ऐसा न करने पर आपका पैन कार्ड किसी काम का नहीं रहेगा। इनवैलिड पैन कार्ड का किसी भी काम में इस्तेमाल करने पर आपको 10,000 रुपए का जुर्माना भी देना पड़ सकता है।
इस महीने निपटाए जाने वाले जरूरी कामों की लिस्ट में ईपीएफ सब्सक्राइबर्स से जुड़ा बेहद अहम काम शामिल है। दरअसल, ज्यादा पेंशन के लिए आवेदन करने के लिए ईपीएफओ की ओर से 26 जून 2023 की आखिरी तारीख निर्धारित की गई है। पहले इस काम को करने के लिए 3 मई की तारीख तय की गई थी। ऐसे लोगों के लिए आपके लिए एडवांस टैक्स पेमेंट जरूरी है, जिसे करना आवश्यक है। अगर कोई व्यक्ति ऐसा करने से चूकता है तो उसे पहले तीन किस्तों पर 3 फीसदी और आखिरी किस्त पर 1 फीसदी के हिसाब से कुल एडवांस टैक्स की राशि पर ब्याज देना होगा। एडवांस टैक्स पेमेंट 4 किश्तों के तहत किया जाना है, जिसकी पहली किश्त का भुगतान करने की आखिरी तारीख 15 जून 2023 है।