नई दिल्ली, 22 जुलाई। राज्यसभा में बुधवार को 45 नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इनमें से 36 सांसद पहली बार राज्यसभा में पहुंचे हैं। हाल ही में में 20 राज्यों से 61 सदस्य चुनकर आए हैं, आज महज 45 ने शपथ ली है। शपथ लेने वालों में शरद पवार, दिग्विजय सिंह और रामदास अठावले समेत ऐसे 12 सांसद हैं जो पहले से राज्यसभा में हैं, कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली।

शपथ ग्रहण के दौरान राज्यसभा में दिलचस्प नज़ारा सामने आया, अब तक कांग्रेस में रह कर एक दूसरे के प्रतिद्वंदी रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह आमने सामने आए। ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह के सामने आए दो दोनों ने हाथ जोड़कर एकदूसरे का अभिवादन किया। दोनों नेता जब एक दूसरे का अभिवादन स्वीकार रहे थे उस वक्त राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद ग़ुलाम नबी आजाद ने भी दोनों की ओर हाथों से कुछ इशारा किया। खास बात यह है कि सिंधिया-दिग्विजय सिंह की सदन में बैठक व्यवस्था भी आमने सामने ही रहेगी।

कांग्रेस में रहते सिंधिया ने खोला था कमलनाथ-दिग्विजय के खिलाफ मोर्चा

राज्यसभा में एक दूसरे का अभिवादन करते ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह मार्च तक कांग्रेस में एक साथ थे। उस वक्त सिंधिया नें कमलनाथ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला तो दिग्विजय ने खुले तौर पर कमलनाथ का समर्थन किया था। आखिरकार ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थकों के साथ भाजपा में आगए और कमलनाथ सरकार गिर गई। गौरतलब है भाजपा की शिवराज नीत सरकार में सिंधिया के 14 समर्थकों को मंत्री बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *